खेसरहा थाना क्षेत्र के सरबजीत कौशल पब्लिक पीजी कॉलेज पेडारी बुजुर्ग में सीओ बांसी मयंक द्विवेदी की मौजूदगी में साइबर पाठशाला का आयोजन शनिवार अपरान्ह लगभग 2 बजे किया गया। मयंक द्विवेदी ने कहा कि फेक न्यूज़ को बिना पुष्टि किए फॉरवर्ड न करें, सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वाले मैसेज शेयर न करें। उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे तमाम हेल्पनंबरों की जानकारी दी।