पहाड़ों में हो रही बरसात से जिले की स्थानीय नदियों सोम नदी और पथराला नदी अपने उफान पर बह रही है,29 अगस्त शुक्रवार शाम 7बजे मिलीजानकारी से छछरौली की सोमनदी और पथराला नदी के उफान पर बहने के बाद साथ लगते दर्जनों गांव के खेतों और घरों में पानी घुस गया,वहीं शेरपुर से लेदी रोड, लेदी से बिलासपुर रोड,लेदी से कोट रोड,लेदी से मानकपुर रोड पर भी चारों तरफ पानी ही पानी