ग्राम भगावा थाना डही निवासी की जहर खाने के बाद उपचार के दौरान मौत होने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है, जानकारी अनुसार डोकल्या पिता रूपसिंह के द्वारा अपने गृह ग्राम में अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया गया था जिसे उनके द्वारा जिसे परिजनों ने पहले डही अस्पताल में भर्ती करवाया गया से उसे बड़वानी जिला अस्पताल रैफर किया था जहां मौत हुई है।