चाईबासा। गुरुवार को दिन के चार बजे विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर डाला, (जिला विधिक सेवा प्राधिकार) के तत्वाधान में संचार वृद्ध आश्रम में स्वास्थ्य जांच व भोजन आदि की व्यवस्था कराया गया।इस दौरान सचिव रवि चौधरी,पवन शर्मा,नदीम आलम,सोमा घोष,असीमा चटर्जी उपस्थित रहे।