सदर थाना पुलिस ने थानाधिकारी हीरालाल के नेतृत्व में गठित द्वारा राजेंद्र पुत्र रंगलाल किराड निवासी सहकारी गोदाम ग्राम बडां को 218 ग्राम अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया है। प्रकरण अनुसंधान अशोक कुमार थानाधिकारी किशनगंज के सुपुर्द की गई है। मुल्जिम से अवैध गांजा के संबंध में गहनता से पूछताछ जारी है। यह जानकारी एसपी ने सोमवार को सायं 4 बजे के करीब दी।