जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के अनूपशहर-बुलंदशहर रोड पर महिला पुलिस और स्वाट टीम देहात की चोर से हुई मुठभेड़,पुलिस की गोली लगने से खुर्जा निवासी शातिर सुहैल हुआ घायल।मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत कस्बे में चेकिंग कर रही थी महिला पुलिस।बाइक सवार चोर सुहैल से हुई मुठभेड़, सुहैल पर विभिन्न थानों ने 16 संगीन मामले दर्ज।