जिले के केरेडारी प्रखंड स्थित चट्टी बारियातू कोल खनन परियोजना को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। शनिवार को एग्यारह बजे कांग्रेस विधायक दल का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल—उपनेता राजेश कच्छप, विधायक रामचन्द्र सिंह और विधायक सुरेश बैठा ने जोरदाग और चट्टी बारियातू का दौरा कर प्रभावित विस्थापित रैयतों और ग्रामीणों से मुलाकात की।