एसआरएफ फाउंडेशन द्वारा शासकीय विद्यालय छीमका एवं गुरीखा के छात्रों को बुधवार को लगभग 3 बजे जिओ साइंस म्यूजियम और डिजिटल म्यूजियम ग्वालियर का एक्सपोजर विजिट कराया ।इस दौरान छात्रों को खनिज, चट्टानें ,जीवाश्म एवं पृथ्वी की संरचना से जुड़े प्रदर्शनों का अवलोकन कराया। एवं 17वें बैच के विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह के दौरान बच्चों को प्रमाण पत्र एवं टूलकिट दिए