शनिवार दो बजे मिली जानकारी के अनुसार चौकी पीपलकोटी क्षेत्र के अंतर्गत तेंदुकी पुल के पास तीन युवक आपस में लड़ाई-झगड़ा एवं मारपीट कर सार्वजनिक शांति व्यवस्था भंग कर रहे थे। चौकी पीलपकोटी उपनिरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण ने बताया कि चौकी पीपलकोटी पुलिस को सूचना मिली की तीन युवक तेंदुकी पुल पर हंगामा कर शांति व्यवस्था भंग कर रहें है।