झुंझुनू पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने प्रेस नोट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि चनाना गांव से बकरा चोरी करने के जुर्म में झुंझुनू की सुल्ताना पुलिस ने आशीष उर्फ लाल निवासी तुलस्यानों का मोहल्ला वार्ड नंबर 39 झुंझुनूं व सुनील कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी वार्ड नंबर 23 शिव कॉलोनी झुंझुनू को गुरुवार दोपहर 3:बजे के आसपास गिरफ्तार किया हे पूछताछ जारी है