जयपुर—खाटू रूट पर आरटीओ का विशेष अभियान, 26 बस जब्त की.आरटीओ जयपुर द्वितीय की ओर से जयपुर–खाटू श्यामजी मार्ग पर अवैध बस संचालन के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत दो दिन में 26 बस जब्त की गई। इसमें बसों का बिना परमिट संचालन मिलने के साथ ही कर चोरी, अधिक सवारी, अनधिकृत बॉडी परिवर्तन, बीमा, फिटनेस आदि की कमी पाई गई।