सिमडेगा पुलिस ने ऑपरेशन रेड हंट चलकर लंबे समय से फरार चल रहे 10 वारंटी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया ।इस संबंध में मंगलवार को 1:00 बजे सिमडेगा एसपी एम अर्शी के द्वारा प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि जिले में 300 से अधिक वारंटी है ।ऐसे में विशेष रेड हंट अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी की गई है और यह अभियान लगातार सिमडेगा में जारी रहेगी।