लिंक रोड इलाके में स्वाट टीम क्राइम ब्रांच और थाना लिंक रोड पुलिस की चार पहिया वाहनों की चोरी करने वाले अन्तर्राज्जीय गिरोह दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में पुलिस की गोली लगी और घायल हो गए। पुलिस ने बताया बदमाश लग्जरी कार को चोरी किया करते थे। इनसे दो कार बरामद हुई है।