बैरिया तहसील के चक्की-नौरंगा गाँव में गंगा नदी द्वारा लगातार हो रहे कटान से परेशान ग्रामीणों ने आज दोपहर 2 बजे नदी के पानी में खड़े होकर माँ गंगा की पूजा-अर्चना की और उनसे रहम की भीख माँगी। पिछले दो महीनों से गंगा नदी की लहरें इस गाँव में कहर बरपा रही हैं, जिससे अब तक 99 से अधिक कच्चे-पक्के मकान नदी में समा चुके हैं। ग्रामीण डर के मारे रात-रात भर जाग रहे है।