पुलिस चौकी जोल के तहत बैरियां पंचायत में 24 वर्षीय अंशिका ठाकुर का अधजला शव मिलने के बाद बुधवार दोपहर 12 बजे एसपी ऊना अमित यादव ने घटनास्थल का दौरा किया। वहीं पुलिस की टीम ने साक्ष्य जुटाए। एसपी अमित यादव ने बताया कि पुलिस आरोपी प्रवेश कुमार और संजीव कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी एक आरोपी गिरफ्तार किया है। दूसरे की तलाश जारी है।