चौका थाना क्षेत्र के खुंटी पहाड़धार पर नर्सिंग इस्पात कंपनी के मजदूरों ने रविवार दोपहर 2 बजे सैकड़ों मजदूरों ने एकजुट होकर बैठक की मजदूरों ने कहा कि उन्हें मात्र 280 प्रतिदिन मजदूरी दी जा रही है।PFऔर ESI की सुविधा भी नहीं दी जा रही।इस मौके पर फूलचांद महतो,प्रकाश महतो,दिलीप महतो,अमित गोराई,राजीव महतो,बैकुंठ महतो,भोजू पांडे आदि मौजूद थे।