गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद ने एक परिवार को हिंसा की राह पर धकेल दिया। महुआ डाबर चौकी के भिटी खोरिया निवासी 67 वर्षीय रविंद्र राय पर उनके बड़े बेटे राजन, बहू रागिनी और नाती प्रांजल ने हमला कर दिया। पीड़ित की पत्नी विजय लक्ष्मी ने बताया कि 5 अगस्त को आरोपियों ने लोहे की रॉड, चाकू, फरसा और डंडों से उनके पति पर हमला किया।