भव्य शोभायात्रा नरवर से प्रारंभ होकर मगरौनी करौली माता मंदिर पहुंची इसके बाद कलश यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें मगरौनी की कन्याओं द्वारा कलश रख कर मगरौनी बाजार में होते हुए खटीक मोहल्ले में विराजमान हुई काली माता पंडाल में पहुंची । शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह भक्तों द्वारा स्वागत किया गया, शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे