परंपरा और प्रगति का संगम ! नागपुर से पुणे तक वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ होने से परंपरा और प्रगति को जोड़ती हाई-स्पीड ट्रेन द्वारा अब औद्योगिक, शैक्षणिक और पर्यटन क्षेत्रों को नई रफ्तार मिलेगी। नागपुर, वर्धा, अमरावती, अकोला, जलगांव, नासिक, अहमदनगर और पुणे के लोगों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी और तेज़ सफर का लाभ। #VandeBharatExpress