केरसई स्थित नर्मदेश्वर शिव मंदिर में मंगलवार को 1:00 बजे अपने पति की लंबी आयु की कामना को लेकर महिलाओं ने विधि विधान के साथ हरतालिका तीज का व्रत किया ।पुरोहित नवीन मिश्रा के द्वारा विधि विधान के साथ पूजन करते हुए तीज की कथा सुनाई। मौके पर उन्होंने बताया कि मां पार्वती के द्वारा व्रत करने पर भगवान शंकर मिले थे ,इस व्रत को करने से पति की आयु लंबी होती है।