पटना के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में शुक्रवार को जूनियर डॉक्टर्स ने हाथों में काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया। स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर सभी जूनियर डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे थे। शुक्रवार दोपहर करीब 1:00 बजे प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर ने कहा कि प्रतिदिन उन्हें 16 से 18 घंटे काम करने पड़ते हैं और उनका स्टाइपेंड 20000 रुपए प्रति माह है।