रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के कुशालीपुर गांव निवासी नीटू सिंह नाम के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार की देर शाम गांव में दो लोगों के बीच झगड़ा हो रहा था। उसके द्वारा दोनों को समझाने का प्रयास किया गया था। आरोप है इसी दौरान शेखर नाम के व्यक्ति ने उसके सिर में लाठी मार दी। जिस कारण वह घायल हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।