छतरपुर तहसील क्षेत्र के बृजपुरा के पास स्थित बुध बांध में रविवार 7 सितंबर को भी गणेश विसर्जन का सिलसिला जारी रहा यह तस्वीर सुबह 11:00 की है जब दूसरे दिन भी गणेश विसर्जन करने बड़ी संख्या में लोग बूढ़ा बंद पहुंचे इस दौरान प्रशासनिक व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त दिखी वहीं क्रेन की सहायता से विसर्जन किया इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु विसर्जन करने पहुंचे !