अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्रीय समिति सक्ती की, आवश्यक बैठक आज रविवार को, ऑफिसर्स कॉलोनी अवस्थित अधिवक्ता चितरंजय पटेल के निवास में आयोजित की गई। जिसमें ग्राम चमरवाह की पूनम पटेल एवं ग्राम बनहर धर्मजयगढ़ निवासी राजेंद्र पटेल के दांपत्य जीवन संबंधी समस्या की निराकरण को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें उभय पक्ष को समझाइस देकर अंतिम कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु