षहर के प्रताप चौक पर श्री महावीर कला मण्डल संस्थान द्वारा चल रही रामलीला में षनिवार को सुर्पनखा अंग भंग, खर दूषण वध व सीता हरण के दृश्यों पर दर्शक भावुक हो गए। रामलीला आयोजन के दौरान पंचवटी में रह रहे राम लखन की सुंदर छवि को देखकर वहां विचर रही खतरनाक राक्षसनी उन पर आसक्त हो जाती है और काम आतुर होकर सुंदर कन्या के भेष में श्री राम को रिझाने का प्रयास करती है