आज रविवार देर शाम करीब 7:30 बजे रामपुर के समय रचोली वार्ड में भारी बारिश आने से सड़क पर पानी के साथ मलवा और कीचड़ भरा गया। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वाहनों की आवाज आई थम गई। अचानक आई इस भारी बारिश से कुछ देर के लिए लोगों में खौफ पैदा हो गया। गनीमत यह रही कि करीब आधा घंटा बाद ही बारिश सामान्य हो गई।