देवभूमि उद्योग नगर व्यापार मंडल के बैनर तले सोमवार को जिले के व्यापारियों ने जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे से मुलाकात की। अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच को सभी वाहनों के लिए खोलने की मांग उठाई। दोपहर करीब 01 बजे व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने कहा कि क्वारब डेंजर जोन से स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही व्यापारियों को भी भारी नुकसान हो रहा है।