कैफे संचालक गोपाल गोयनका ने सुधीर कुमार विंडलास के साथ जमीन बेचने के नाम पर 1.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। सुधीर कुमार विंडलास की ओर से कोर्ट में धन वसूली और क्षतिपूर्ति के लिए सिविल कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट में सुधीर विंडलास ने संबंध में प्रार्थना पत्र दिया है.