थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के सहावर रोड गांव नगला समल समीप बाइक सवार कैलाश पुत्र राजवीर सिंह निवासी नादरमई जनपद कासगंज अपनी पत्नी मोर श्री को एटा से दवाई दिला कर बुधवार दोपहर वापस घर लौट रहा था,सामने गोवंस से बाइक टकरा गई, बाइक सवार दंपत्ति घायल हो गए सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची, उपचार हेतु दोनों को अस्पताल भेजा है।