गुना रेलवे स्टेशन पर नए ऑटो स्टैंड पर जाने से ऑटो चालकों के इनकार पर स्टेशन प्रबंधन से तीखी नोकझोक और हंगामा हुआ। ऑटो चालकों ने सवारी नहीं छोड़ी यात्री पैदल गए। 2 सितंबर को ऑटो चालकों ने कहा, या तो स्टेशन का मुख्य गेट खोला जाए तब नई स्टैंड पर जाएंगे। या जब तक नही खुलता तब तक पुराने स्टैंड पर रहेंगे। इसी बात पर हंगामा हुआ DRM के नाम ज्ञापन दिया गया है।