मरकुई मौजा के किसान अतिवृष्टि अनुदान पाने में असमर्थ हैं। अत्यधिक बारिश से बर्बाद हुई खरीफ फसलों का सर्वे लेखपालों की लापरवाही के कारण सही तरीके से नहीं किया गया।इससे तिल,उर्द और मूंग की फसल लगाने वाले किसानों को प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए 17 हजार रुपये की अनुदान राशि नहीं मिल पा रही है।पीड़ित किसानों ने प्रशासन से गुहार लगाई है।