डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि मनाली-रोहतांग रोड़ समाहण के पास भारी बारिश के कारण दो-तीन स्थानो पर क्षतिग्रस्त हो गया था। जो आज BRO के अधिकारियों से प्राप्त सूचना के अनुसार यह रोड़ अब Restore कर दिया गया है तथा एक तरफा वाहनो के आवागमन के लिए सुरक्षित है। जिसके पश्चात आज दिनांक 09-09-2025 को यह रोड़ सुबह 10 बजे से एक तरफा छोटे वाहनो के लिए खोल दिया गया