आज 12 मई दोपहर 3 बजे मिली जानकारी अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंनगाडीह मोहपुर निवासी 36 वर्षीय सतीश दर्रा पिता खेम सिंह आपने खेत का काम खत्म कर ट्रेक्टर से मुंनगाडीह से मोहपुर में सब्जी लेने गया।मोहपुर से सब्जी लेकर लेकर वापस आपने गांव मुंनगाडीह ट्रैक्टर से आ रहा था। खेत के पास पहुंचा ही था कि अचानक से ट्रेक्टर रास्ते से नीचे उतर कर खेत में पलट गया