कुशलगढ़ में आज दिनांक 11 सितंबर 2025 वार गुरुवार शाम 6 बजे लगभग धर्म प्रेम श्रद्धालु मोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि कुशलगढ़ में भागवत कथावाचक द्वारा प्रवचन दिया। सती चरित्र प्रसंग पर प्रवचन दिया कथावाचक पंकज दवे द्वारा प्रवचन बताया गया कि मनुष्य द्वारा रोजाना जाने अनजाने में कई तरह के पाप होते हैं उनका ईश्वर के समक्ष प्रायश्चित करना ही एकमात्र मुक्ति पान