महोबा में लगातार बारिश के चलते यूपी-मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित उर्मिल बांध उफान पर है। सिंचाई विभाग ने जलस्तर बढ़ने पर बांध के पांच फाटक खोलकर अतिरिक्त पानी उर्मिल नदी में छोड़ा। सीमावर्ती गांवों जैसे कैमाहा, फुटेरा, शमशेरा, टपरियन, डिगरिया, ज्योरइया, सिजरिया में अलर्ट जारी किया गया है। ग्रामीणों, चरवाहों और मछुआरों को नदी के पास न जाने की चेतावनी दी गई है।