फेसबुक-इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवक को फंसाने वाले हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य की तलाश जारी है। छोटीसादड़ी सीआई प्रवीण टांक ने बताया कि 13 जून को चित्तौड़गढ़ निवासी शांति लाल ने रिपोर्ट दी थी। उसने बताया कि फेसबुक पर उसकी दोस्ती एक युवती से हुई थी, जो खुद को लीला बताती थी।