लार के उकीना गांव की रहने वाली प्रभावती देवी ने लाइनमैन पर बिजली का बिल जमा करने के नाम पर ₹26000 लेने का आरोप लगाया है ।वही प्रभावती देवी ने शनिवार की दोपहर 1:00बजे लार थाने पर पहुंचकर पुलिस को लाइनमैन के खिलाफ तहरीर दी है। जहां उनका कहना है कि उनका एक बिजली कनेक्शन है लेकिन उनसे ₹26000 जबरदस्ती बिल का लिया गया और जमा रशीद दी गई 1330 रुपए की।