बोधगया के चेरकी थाना क्षेत्र के दुलरा गांव से टोटो से बैटरी चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।इस मामले में पीड़ित अनीश चौधरी ने शुक्रवार की दोपहर 2 बजे बताया कि गुरुवार की रात में घर के समीप टोटो लगाकर घर चला गया।सुबह देखा तो टोटो से बैटरी चोरी कर की गई।पास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो देखा कि रात में एक चोर के द्वारा टोटो से बैटरी की चोरी की गई ।