राजस्थानराज्य विधिक सेवाप्राधिकरण जयपुर,सचिव जिला विधिकसेवा प्राधिकरणमेड़ता वअध्यक्ष,ताल्लुका विधिक सेवा समिति केनिर्देशानुसार विशेष दिवसपर शहर केबाईपासरोड परस्थित एकमार्बल प्रतिष्ठानपर पैनलअधिवक्तातलतहुसैन हनीफी नेविश्व बालश्रमनिषेध दिवसपर विधिकशिविर आयोजितकरजानकारी दी। हनीफीने बतायाकि विश्वबालश्रम निषेधदिवसहरवर्ष12जून को पूरे विश्व में मनायाजाता है।