शनिवार को आज कुम्हेर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सेवा शिविरों का आयोजन किया गया, कुम्हेर नगर पालिका में नपा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल एक दर्जन से अधिक पट्टों का वितरण किया, बैलारा में दिव्यांग ममता कुमारी की पेंशन का सत्यापन किया गया, बोरई शिविर में महाराज सिंह की खातेदारी भूमि का सहमति से विभाजन किया गया, बोरई में बबलू को पट्टा मिला