अनुसूचित जाति के छोटेलाल ने दबंगों पर जमीन कब्जाने और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। छोटेलाल ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी जमीन का सीमांकन राजस्व विभाग द्वारा हो चुका है, बावजूद इसके दबंग लोग अवैध कब्जा और निर्माण कर रहे हैं। विरोध करने पर उसे जातिसूचक गालियां दी जाती हैं और जान से मारने की धमकी दी जाती है।