बलिया में गंगा और सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। गंगा नदी चौथी बार खतरे का निशान पार कर चुकी है। सोमवार की दोपहर 12 बजे गंगा का जलस्तर 59.03 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 57.615 से 1.68 मीटर ऊपर है। शहर के निचले इलाके निहोरा नगर, महावीर घाट, माल्देपुर तट पर एक बार फिर से गंगा का पानी घुस गया है।