नागदा में चंबल और बागेड़ी नदी के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश होने से शनिवार की सुबह चंबल नदी के सभी डेम लबालब हो गए, सुबह लगभग छह बजे चामुंडा माता मंदिर की आंगन पानी से भरा गया, मंदिर की छत से पानी टकाकर बह रहा था। सुरक्षा की दृष्टि से छोटी पुलिया पर लगी दूकानों को रात्रि में हटा दिया गया था, रात्रि से ही चंबल नदी का जलस्तर बढ़ता दिखाई दे रहा था।