सांचौर के भवातड़ा स्थित हकड़ा बांध में एक 23 वर्षीय महिला की डूबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान रिडका निवासी निरमा के रूप में हुई हैं। शुक्रवार को निरमा किसी काम से हकड़ा बांध के भराव क्षेत्र में गई थी। लूणी नदी में चल रहे पानी के तेज बहाव के चलते वह संतुलन बिगड़ने के कारण बह गई। शनिवार शाम 4:00 बजे शव को एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला।