ज़िला किन्नौर के नाथपा झूला समीप बुधवार दोपहर 3 बजे के आसपास सड़क से मलवे को हटाया गया व सड़क के दोनों ओर फंसे हुए सामानो को सेना के वाहनों के माध्यम से एक जगह से दूसरे जगह भेजा जा रहा है। ख़ासकर सड़क बहाली के सामान को सेना के वाहनों के माध्यम से निगुलसरी तक पहुंचाया जा रहा है।नाथपा झूला समीप दलदल के कारण अन्य वाहनों की आवाजाही को प्रशासन ने रोका है।