कोंडागांव जिले के मर्दापाल ब्लॉक में खाद की भारी किल्लत के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने आज शनिवार सुबह 11 बजे एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर लेम्स कार्यालय का घेराव किया। इस आंदोलन में पूर्व विधायक चंदन कश्यप सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए। पूर्व विधायक चंदन कश्यप ने आरोप लगाया कि किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे फसलों को नुकसान हो रहा है।