मुकुंदगढ़ थाना पुलिस ने अपहरण कर मारपीट करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे में मुख्य आरोपी को दबोच लिया। साथ ही वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। थानाधिकारी ताराचंद के नेतृत्व में गठित टीम को यह सफलता मिली। कसेरू निवासी संजय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसे जबरन कार में बैठाकर मारपीट की गई।