सायला थाना क्षेत्र के एक युवक को सोशल मीडिया पर रील बनाने के बहाने बुला कर डरा-धमकाकर 1 लाख 93 हजार रुपए लूट लिए। लूटने के मामले में पुलिस ने 48 घंटों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों को पूछताछ कर रही है। जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताया- सायला थाना क्षेत्र के विशाला निवासी लाबुराम पुत्र हरसनराम देवासी ने रिपोर्ट दी थी।