उदयपुरवाटी कस्बे में पिछले 7 दिन से घरों के बाहर मुख्य गेट पर आग लगने की वारदात से लोग परेशान है गुरुवार की देर रात को जांगिड़ कॉलोनी में सीताराम चेजारा के घर के मुख्य गेट व पूजा जनरल स्टोर मकान के मुख्य गेट पर आग लगने की वारदात की मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक महिला आग लगाती दिखाई दे रही है हालांकि मामले को लेकर पुलिस थाने में शिकायत दी गई है।