जमुई जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र का चुनाव द्वितीय चरण में 11 नवंबर को होगा। इसके लिए अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी की जाएगी और इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे और अभ्यार्थी 20 अक्टूबर तक नामजदगी का पर्चा भर सकेंगे। अभ्यार्थी नामांकन पत्र 23 अक्टूबर तक वापस ले सकेंगे।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सोमवार की शाम 5:30 बजे इसकी जानकारी दी है।